केंद्रीय राज्य मंत्री एम. वेंकटेशन बीकानेर के दौर पर.
बीकानेर - राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन एम. वेंकटेशन राजस्थान के बीकानेर में आज जिला मुख्यालय पर जिले के तमाम विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश जारी करेंगे,पिछले कुछ दिनों से NCSK के अध्यक्ष राजस्थान के विभिन्न शहरों में संबंधित विभाग के अधिकारियों मीटिंग लेकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश कर रहे है उसी सिलसिले आज बीकानेर पर आए हुए है।जिले के आला अधिकारियों के साथ शहर की कई जगहों पर जाकर धरातल की यथास्थिति का जायजा लेंगे,राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का उद्देश्य ही आमजन का को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करना है साथ ही साथ कर्मचारियों के हितों ख्याल रखना और शहर के रखरखाव के लिए सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करना..आज विभिन्न विषयों को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी
.।